जापान के Atsuma में भूस्खलन में मकानों के गिरने/छतिग्रस्त होने के कारण इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। हालांकि राहत और बचाव दल मलबे से अब भी लोगों को बचाने के कार्य में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें – 8 सितम्बर को पारख महासंघ का चौथा महाधिवेशन
Atsuma शहर में जबरदस्त भूस्खलन
गुरुवार को जापान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने व इसके बाद आत्सुमा शहर में जबरदस्त भूस्खलन में एक पहाड़ी गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी। आत्सुमा के सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक जवान के अनुसार अब भी कुछ लोग मलबे और कीचड़ में दबे पड़े हैं। जिसके लिए अब भी जवान राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं।(एजेंसी)