Breaking News

मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंखो से कुछ नही होता, हौसलो से ही उड़ान होती है..

लखनऊ। मैक्स डिजिटल अकादमी ने इस कहावत को पूरी तरह सही साबित किया है। कोरोना के अत्यंत मुश्किल समय मे जब लोगो को अपना व्यवसाय बनाये रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था उस समय मैक्स डिजिटल अकादमी एक विजेता की तरह उभरा। इस सफर की शुरुआत 2019 में हुई थी और आज 2 साल बाद एक बढ़ा नाम बन गया। इस उपलक्ष में मैक्स डिजिटल अकैडमी ने एक समारोह का आयोजन किया।

इस समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा यहां के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बाराबंकी के प्रज्ञाल ने जो की एक यूटुबर भी है ने अपनी सिंगिंग से सबका मन मोह लिया, छात्रों ने अपने नृत्य तथा गायन कला का प्रदर्शन करते हुए सब का भरपूर मनोरंजन किया, आरजे हर्षित की उपस्थिति ने इस मनोरंजक शाम मे चार चांद लगा दिये।

मैक्स डिजिटल अकादमी के फाउंडर अनुराग रॉय ने कहा की हम छात्रों को हमारे इंस्टीट्यूट के द्वारा बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के  कटिबद्ध है, आज कल के दौर में  डिजिटल मार्केटिंग का एक लग महत्व है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपने छात्रों को तैयार कर रहें है।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...