Breaking News

जेम्स बॉन्ड सीरीज की चौथी फिल्म ‘थंडरबॉल’ में नजर आईं इस एक्ट्रेस का अकस्मित हुआ निधन

 जेम्स बॉन्ड सीरीज की चौथी फिल्म ‘थंडरबॉल’ में नजर आईं फ्रेंच एक्ट्रेस क्लॉडीन ऑगर का निधन हो गया है. मुद्दे की पुष्टि करते हुए एक्ट्रेस की एजेंसी ने बताया कि 78 वर्षीय ऑगर ने पेरिस में आखिरी सांस ली. बताते चलें कि क्लॉडीन ने वर्ष 1957 में मिस सिनेमॉन्ड का खिताब जीता थाऔर वर्ष 1958 में मिस वर्ल्ड रनरअप रहीं थीं. वे आखिरी बार 1997 में आई फ्रेंच फिल्म ‘द रेड एंड ब्लैक’ में नजर आईं थीं.

क्लॉडीन ने वर्ष 1958 में आई ‘क्रिस्टीन’ से अपने फिल्मी करियर की आरंभ की थी. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रहे पियरे गास्पर्ड से विवाह की थी. वे बॉन्ड सीरीज में कास्ट होने वाली पहली फ्रेंच एक्ट्रेस थीं. ‘थंडरबॉल’ में उन्होंने डॉमिनो का भूमिका निभाया था. इसके अतिरिक्त उन्होंने टेरेंच यंग की ‘ट्रिपल क्रॉस’, ‘द मेमोयर्स ऑफ शरलोक होम्स’ में नजर आ चुकी हैं.

जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म “नो टाइम टू डाई” अप्रैल 2020 में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म की खास बात है कि इसका क्लाइमैक्स तीन अलग उपायों से शूट किया गया है. फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा के मुताबिक वे नहीं चाहते कि फिल्म की कोई भी जानकारी लीक हो. फिल्म में एजेंट 007 का भूमिका डेनियल क्रैग निभा रहे हैं.

फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे 51 वर्ष के डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का भूमिका निभाने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने 2005 से लेकर अब तक 4 जेम्स बॉन्ड फिल्में की हैं. आगामी “नो टाइम टु डाई” उनकी पांचवीं फिल्म होगी.

About News Room lko

Check Also

‘अंदाज अपना अपना’ के लिए रवीना ने सुझाए इन दो अभिनेताओं के नाम, जानें क्या कहा अभिनेत्री ने

हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। कई फिल्में तो ऐसी भी ...