Breaking News

CMS में आज ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019’ का भव्य उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जाॅपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019’ का भव्य उद्घाटन आज 15 नवम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। नन्द कुमार गुप्ता ‘नंदी’, कैबिनेट मंत्री, राजनीतिक पेंशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगें तथापि सीएमएस छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व भूगोल विशेषज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।


सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019’ में प्रतिभाग हेतु नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला जारी रहा। देश-विदेश की इन छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सीएमएस छात्रों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया, जिससे ये मेहमान छात्र गद्गद् नजर आये।

श्री शर्मा ने बताया कि ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019’ का आयोजन 15 से 19 नवम्बर 2019 तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैण्ड, श्रीलंका, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल भूगोल वैज्ञानिक, भूगोल शिक्षक, ख्याति प्राप्त भूगोल शास्त्री लखनऊ पधार रहे हैं। जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2019 के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए क्रिएट योर टेस्ट, जियोटून्स, जियो फ्रेण्डली हैण्ड्स, जियो क्विज, जियोटेक, जियोटाॅक, जेल-ओ-माइम, जियो प्ली आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसके माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र सारी दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे।

About Samar Saleel

Check Also

काशी के 52 मठ- मंदिर और पशुशाला जर्जर, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

वाराणसी:  वाराणसी नगर निगम की ओर से जारी अपडेट सूची में 489 जर्जर भवन हैं। ...