Breaking News

खालसा इंटर कॉलेज प्रबंधक के 83वें जन्मदिन पर 83 पौधे रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

लखनऊ। गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित खालसा इंटर कॉलेज द्वारा कॉलेज प्रबंधक सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के 83वें जन्मदिन पर 83 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधक को गिफ्ट रूप में पौधे भेंट कर उनके जन्म दिन को यादगार बना दिया।

छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रकार के स्पेशल गिफ्ट को प्राप्त कर कॉलेज प्रबंधक एवम लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा काफी खुश हुए। कॉलेज प्रबंधक के जन्मदिन पर यह आयोजन प्रधानाचार्य सरदार वीरेन्द्र सिंह एवं उप प्रधानाचार्य नीरज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने पुष्प मालाओं से कालेज प्रबंधक का स्वागत किया।

खालसा इंटर कॉलेज प्रबंधक के 83वें जन्मदिन पर 83 पौधे रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अपने जन्म दिन पर उपहार के रूप में छात्र-छात्राओं से 83 पौधे पाकर खुश हुए कॉलेज प्रबंधक ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने, लगाए गए पौधों की देखभाल करने एवं गिरते हुए लिंगानुपात को रोकने के लिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया। श्री बग्गा ने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है लेकिन हमने उसका दोहन करने के अलावा और कुछ नही दिया।

पेड़ हमें छाया, भोजन एवम ऑक्सीजन देते हैं एवं सूख कर भी ईंधन देते हैं एवम घर को सजाने के काम आते हैं। लेकिन फिर भी हम स्वार्थवश अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिस तीव्र गति से हरे भरे वृक्षों को काट रहे हैं उस अनुपात में हम वृक्षारोपण नही करते जो निकट भविष्य के लिए चिंता का विषय हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए बृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कराना केवल प्रदेश सरकार की ही जिम्मेदारी नही है बल्कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करना हम सबका भी दायित्व है।

👉एक ऐसा मंदिर जहां मगरमच्छ करने आते हैं देवी के दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र

कालेज प्रबंधक ने कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा रचित जपुजी साहिब में वर्णित श्लोक पवन गुरु पानी पिता माता धरत महत्त के माध्यम से पवन को गुरु, पानी को पिता एवं धरती को माता की संज्ञा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। श्री बग्गा ने काव्य रूप में वृक्षों की उपयोगिता को कुछ इस अंदाज में कहा, पेड़ की छाव है जमाने के काम आयेगी, सूख जाने के बाद आपका घर सजाने के काम आयेगी। इसके पश्चात उन्होंने दृढ़ इच्छा शक्ति से पूर्ण अपने जीवन के उद्देश्य को शायराना अंदाज में बोलते हुए कहा, मै रास्ते पे नही मंजिल पर नजर रखता हूं, मै बच्चों के साथ-साथ स्टाफ पर भी नजर रखता हूं, मै उनमें से नही जो हवाओं में महल बनाते हैं, मै नामुमकिन को मुमकिन बनाने का हुनर रखता हूं।

श्री बग्गा ने बताया कि उन्होंने 2019 में अपने वैवाहिक जीवन की गोल्डन जुबली मनाते हुए आलमबाग क्षेत्र के पार्क में 50 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर इस दिन को यादगार बनाया था। श्री बग्गा ने शिक्षकों एवम छात्रों से उनके जन्म दिन पर भेंट किए गए 83 पौधों को लखनऊ के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाकर इनकी देखभाल भी करने को कहा।

आपको बता दे कि अपने व्यक्तित्व, कृतित्व से धार्मिक एवम सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले सभी के प्रेरणास्रोत सेवा एवम सद्भाव की प्रतिमूर्ति सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा द्वारा अपने द्वारा किए गए आयोजनों में पर्यावरण संरक्षण एवं बेसहारा लोगों की सेवा करने के प्रति जागरूक किया जाता है।

👉दिल्ली की बाढ़ के चलते अटकी जाह्नवी कपूर की फिल्म, जानकर फैस हैरान

कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कॉलेज प्रबंधक एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही कॉलेज की प्रगति में उनके अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कॉलेज द्वारा प्रबंधक महोदय के जन्म दिन पर लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर 83 पौधे रोपित किए जाने पर शिक्षक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की सराहना की। इससे पूर्व कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक रामलाल, वीके श्रीवास्तव, जीपी तिवारी, आलोक कुमार मिश्र एवं सतवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त कर कॉलेज प्रबंधक को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वीके श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर शुरू की स्किलिंग यूनिट, प्लास्टिक से बनेंगी उपयोगी वस्तुएं

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर (FICCI FLO Lucknow Chapter) ने आज 4 जुलाई 2025 को ...