Breaking News

साल 2019 के टी-20 इंटरनेशनल में इन खिलाडियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

साल 2019 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम गायब है। एेसा बहुत कम होता है मगर इस साल बड़ी टीमों को छोड़ छोटी टीमों के बल्लेबाजों ने खूब धमा-चौकड़ी मचार्इ। यही वजह है कि साल 2019 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नीदरलैंड, आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं।

पाॅल स्टर्लिंग
इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आयरलैंड के पाॅल स्टर्लिंग हैं। दाएं हाथ के 29 वर्षीय बल्लेबाज स्टर्लिंग ने इस साल कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें 41.55 की आैसत से कुल 748 रन बनाए हैं। हालांकि उनके बल्ले से कोर्इ शतक तो नहीं निकला लेकिन आठ अर्धशतक जरूर लगाए।

केविन आे ब्राॅयन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी अायरिश बल्लेबाज केविन आे ब्राॅयन हैं। केविन ने इस साल टी-20 में 23 मैच खेले हैं जिसमें 31.69 की आैसत से 729 रन बनाए हैं। इस दौरान केविन के बल्ले से एक शतक आैर तीन अर्धशतक निकले।

मैक्स दाउद
नीदरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज मैक्स दाउद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मैक्स ने साल 2019 में कुल 24 मैच खेले जिसमें 29.25 की आैसत से 702 रन बनाए। इस दौरान मैक्स ने छह अर्धशतक भी लगाए।

बेन कूपर
नीदरलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन कूपर के लिए भी यह साल बेमिसाल रहा। 27 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2019 में अपने देश के लिए कुल 21 मैच खेले जिसमें 37.47 की आैसत से 637 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं।

एंडी बेल्बिरिन
इस लिस्ट में पांचवां नाम आयरलैंड के एंडी बेल्बिरिन का है। एंडी ने साल 2019 में 21 मैच खेले जिसमें 33.38 की आैसत से 601 रन बनाए। हालांकि वह कोर्इ शतक तो नहीं लगा पाए मगर तीन हाॅफसेंचुरी जरूर लगार्इ।

टोनी उरा
पापुआ न्यू गिनी के 30 वर्षीय बल्लेबाज टोनी उरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दाएं हाथ के आेपनिंग बैट्समैन टोनी ने इस साल कुल 17 मैच खेले जिसमें 572 रन अपने नाम किए। इस दौरान टोनी के बल्ले से एक शतक आैर चार अर्धशतक निकले।

पारस खड़का
नेपाल के 32 साल के बल्लेबाज पारस खड़का के लिए भी यह साल यादगार रहा। पारस ने साल 2019 में न सिर्फ टी-20 शतक लगाया बल्कि टाॅप 10 में जगह भी बनार्इ। पारस इस साल हार्इएस्ट टी-20 स्कोरर की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। पारस ने 18 मैचों में 33.81 की आैसत से 541 रन बनाए। इसमें एक शतक आैर तीन अर्धशतक शामिल है।

जार्ज मुंसे
स्काॅटलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जार्ज मुंसे का नौंवा स्थान है। मुंसे ने इस साल 15 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 37.57 की आैसत से 526 रन बनाए। इसमें एक शतक आैर तीन अर्धशतक शामिल है।

विराट कोहली
रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। विराट ने साल 2019 में सिर्फ 10 टी-20 मैच खेलकर 466 रन बनाए। इस दौरान उनका आैसत 77.66 का रहा। हालांकि विराट ने कोर्इ शतक तो नहीं लगाया मगर पांच हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की।

कैलम मैक्लाॅड
31 साल के टाॅप आॅर्डर आयरिश बैट्समैन कैलम मैक्लाॅड ने मौजूदा साल में 15 मैच खेले जिसमें 440 रन बनाए। इस दैरान उनके बल्ले से शतक तो नहीं निकला मगर तीन हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की।

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...