Breaking News

केन्द्रीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना का अयोध्या धाम स्टेशन पर हुआ आगमन

लखनऊ। केन्द्रीय रेल एवं जलशक्ति राज्यमंत्री वीo सोमन्ना का आज 25 जनवरी 2025 को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अयोध्या धाम स्टेशन पर आगमन हुआ। स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने अगवानी करके उनका स्वागत किया।

अपने आगमन के दौरान रेल राज्यमंत्री ने मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ नवनिर्मित अयोध्या धाम स्टेशन का अवलोकन किया तथा अयोध्या के आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व का उल्लेख करते हुए इस स्टेशन की आधारभूत संरचना एवं यहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाकुंभ के सफल एवं सुचारु आयोजन में भारतीय रेल की भूमिका का उल्लेख करते हुए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संकल्पित और प्रतिबद्ध कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। रेल राज्यमंत्री ने इस अवसर पर स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद भी किया I

समाज के हर वर्ग का जुड़ाव भाजपा के साथ- स्वतंत्रत देव सिंह

इस अवसर पर रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल का निरंतर चलायमान चक्र आधुनिक और सशक्त भारत की गाथा का यशोगान करता है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है तथा सभी रेलकर्मियों का यह परम कर्तव्य है कि वे सभी अपने निष्ठित प्रयासों से आमजन में रेलयात्रा के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्य करें तथा देश की चहुंमुखी उन्नति में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह एवं लालजी चौधरी सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में सीएमएस को प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की 30 सदस्यीय पाइप बैण्ड ...