Breaking News

चार वर्ष के ऊंचे स्तर पर पहुंचा प्याज़ का दाम, जानिये नया रेट

प्याज उपभोक्ताओं की आंखों में लगातार आंसू ला रहा है. शुक्रवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी में इसका भाव 25 परसेंट बढ़कर चार वर्ष के ऊंचे स्तर पर चला गया. इस दौरान यह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 50 रुपये से लेकर 75 रुपये प्रति किलो तक के भाव पर बिका. हालांकि सरकार प्याज की मूल्य को काबू में रखने का पूरा कोशिश कर रही है. सरकारी एजेंसियां खुले मार्केट में प्याज की बिक्री कर रही हैं. इसके निर्यात पर दिए जाने वाले सभी फायदा हटा लिए गए हैं. इसके अतिरिक्त प्याज का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (एमईपी) भी बढ़ा दिया गया है.

जानकारों के मुताबिक मार्केट में मांग के मुकाबले प्याज की आपूर्ति बहुत कम है, जिससे प्याज की कीमतों को संभालना कठिन हो रहा है. प्याज व्यापारी संगठन के प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली में प्याज की खपत करीब 3,000 टन प्रतिदिन है, जबकि बाजार में सिर्फ 1,000 टन प्याज ही पहुंच रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो दिवाली तक थोक भाव 65 सौ रुपए क्विंटल से आठ हजार रुपए क्विंटल पर पहुंच जाएगा. वहीं उपभोक्ताओं को यह 90-100 रुपए किलो तक मिलेगा.इसके चलते प्याज के भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इसके अतिरिक्त अधिक बारिश होने से प्याज की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक  दक्षिण के राज्यों से आने वाला प्याज भी समय से मंडी में नहीं पहुंच रहा है, जिससे उपलब्धता का संकट खड़ा हो गया है.

About News Room lko

Check Also

मकानों की कीमतें 23 फीसदी बढ़ीं, बिक्री 11 फीसदी घटी; त्योहारी तिमाही में बढ़ सकती है मांग

शीर्ष सात शहरों में कीमतों में 23 फीसदी की तेजी से जुलाई-सितंबर में मकानों की ...