Breaking News

गाड़ियां नहीं, सरकार की औद्योगिक नीति है प्रदूषण का कारण : लोकदल

लखनऊ। अप्रैल से राजधानी में 15 साल पुरानी गाड़ियों (15-Year-Old Vehicles) पर पाबंदी को लेकर लोकदल (Lokdal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह (Chaudhary Sunil Singh) ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि पहले सरकार डग्गामार रोडवेज की बसें (Illegal Roadways Buses) जो लगभग 30 वर्षों से सड़कों पर दौड़ रही है, सरकारी पुरानी कारों बंद करे जो सड़कों पर कई वर्षों से चल रही है, को बंद करे।

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि प्रदूषण हाई राइज बिल्डिंग, होटल और कमर्शियल एक्टिविटी, अवैध उद्योग धंधों, ईट के भट्टे को चलाने से हो रहा है न कि पुराने वाहनों से। चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों को वाहन खरीदने में पूरा जीवन लग जाता है। सरकार की कुनीतियों के कारण कार की किश्तें भरते- भरते आधा जीवन निकल जाता है, ऐसे में 15 वर्ष से ऊपर हो रहे वाहनों को बंद करना ठीक नहीं है।

मोदी-योगी सरकार मनरेगा मजदूरों के खिलाफ षड्यंत्र कर उन्हें पलायन के लिए कर रही मजबूर : अजय राय

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि सरकार नए-नए नियम और नीतियों को लाकर जनता के ऊपर टैक्स का बोझ डाल रही है। एक तरफ मध्यम वर्ग को वाहन खरीदने के लिए पैसे नहीं है। इस महंगाई में नए वाहन को खरीदे जाने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि अमेरिका में 50 वर्षों से भी ज्यादा पुरानी गाड़ियां आज भी चल रही हैं। गाड़ियां प्रदूषण के कारण नहीं है प्रदूषण का कारण सरकार की औद्योगिक नीति है। अवैध उद्योगों को बंद किया जाना चाहिए। सरकार को इस तरह के फैसले से बचना चाहिए।

About reporter

Check Also

TMU के Forensic Students करेंगे University of Philippines का भ्रमण

लखनऊ। मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) नित नई वैश्विक बुलंदियों की ओर अपने कदम ...