Breaking News

चुटकियों में कार्यालय जाने के लिए तैयार होना है तो अपनाए यह मेकअप टिप्स

यह तो हर कोई जानता है कि स्त्रियों को मेकअप करने में बहुत टाइम लगता है  कई बार इसके चलते उन्हें कार्यालय जाने के लिए भी देरी हो जाती है दरअसल मेकअप करते वक्त कई चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है  ऐसे में जल्दबाजी में कोई कार्य ठीक से नहीं हो पाता अगर आपका लुक अच्छा नहीं होगा तो आपका मन खुश नहीं होगा  इसका पूरा प्रभाव आपके कार्य पर दिखाई देगा ऐसे में कुछ ट्रिक्स की मदद से वह जल्दी से जल्दी अपना मेकअप कर सकती हैं आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो ट्रिक्स जिनकी मदद से आप चुटकियों में कार्यालय जाने के लिए तैयार हो सकती हैं ये टिप्स आपके मेकअप को सरल बना देंगे  आप जल्दी तैयार हो जाएंगी

नेल पॉलिश सूखाएं
अगर आप ने जल्दी में नेल पॉलिश लगा ली है  आप उसे सुखाना चाहती हैं तो आप एक ग्लास पानी में बर्फ डाल लें  उसमें कुछ देर के लिए अपने हाथ डूबा दें बर्फ की मदद से आपकी नेल पॉलिश जल्दी सूख जाएगी

काजल ऐसे लगाएं
गर्मी के मौसम में अक्सर पसीने से काजल फैल जाता है  स्त्रियों को बिना काजल की आंखें अच्छी नहीं लगती उनके पास बार-बार काजल लगाने का वक्त नहीं होता इसलिए इस वस्तु से बचने के लिए आप काजल को पहले हेयर ड्रायर से गर्म कर लें  फिर इसे ब्रश की मदद से लगाएं ऐसा करने से काजल ज्यादा देर तक रहता है  बिल्कुल भी फैलता नहीं

बालों से ऑयल हटाएंबालों को रोज धोना सरल नहीं होता है  कभी-कभी वक्त की कमी के चलते महिलांए बाल नहीं धो पाती हैं साथ ही चिपके बालों के साथ कार्यालय जाना भी ठीक नहीं होता है ऐसे में आप अपनी कंघी पर बेबी पाउडर लगा लें  कंघी की मदद से इसे सारे बालों पर लगा लें ऐसा करने से आप के बालों से ऑयल समाप्त हो जाएगा

बालों में लाएं वॉल्यूम
अगर आप अपने बालों में वॉल्यूम लाना चाहती हैं तो इसके लिए अपने बालों के कलर से मेल खाते आइशैडो को अपने स्काल्प  हेयरलाइन पर लगा लें ऐसा करने से आपके बाल मोटे नजर आएंगे

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...