Breaking News

नौकरानी को पहले गर्म लोहे और सिरगेट से जलाया, फिर हत्या कर शव को बाथरूम में छोड़कर दंपती हुआ फरार

चेन्नई:  तमिलनाडु के चेन्नई में 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है। मामले के सिलसिले में चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जांचकर्ताओं के अनुसार, अमिनजिकराई इलाके में मेहता नगर के एक फ्लैट में दम तोड़ने से पहले नाबालिग लड़की को प्रताड़ित किया गया।

उसे गर्म लोहे और सिगरेट से भी जलाया गया था। आरोपी दंपती की पहचान मोहम्मद निशाद और नासिया के तौर पर की गई है। उन्होंने लड़की का शव अपने घर के बाथरूम में छोड़कर दोनों फरार हो गए। पीड़िता की विधवा मां तंजावुर जिले में रहती है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

कौन हैं कोरी बुकर, जिन्होंने अमेरिकी सीनेट में दिया सबसे लंबा भाषण, 25 घंटे लगातार बोलते रहे

अमेरिका के न्यू जर्सी से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर कोरी बुकर (Senator Cory Booker) ने ...