Breaking News

बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर, नवजात समेंत चार की मौत

बाराबंकी ।  बाराबंकी में बीती रात (मंगलवार) करीब 11 बजे प्राइवेट बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक नवजात शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार लोगों को हल्‍की-फुल्‍की चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को पुलिस की मदद से लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया।

घटना निंदूरा क्षेत्र के बडूडूपुर थानाक्षेत्र के बाबा कुटी के पास हुई। दरअसल, महमूदाबाद सीतापुर की तरफ से सत्‍संग के लागों को जनपद महाराजगंज ले जा रही बस (डीएल 1 पीबी 3646) की टक्‍कर लखनऊ से महमूदाबाद की ओर जा रही बोलेरो (यूपी 34 एवी 6179) से हो गई। घटना में बोलेरो सवार एक नवजात शिशु की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हुए। आननफानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाराबंकी के सीएचसी ले लाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आठ की हालत गंभीर देख लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सभी घायल व मृतक सीतापुर जिले के निवासी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...