Breaking News

बलरामपुर: सीएम योगी ने थारू छात्रावास का लिया जायजा

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा सीएम योगी कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार तड़के पांच बजे तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के गर्भ गृह में देवी मां का पूजन अर्चन किया। इसके बाद गौशाला जाकर गौ सेवा की। मंदिर महंत मिथिलेश नाथ के साथ सीएम ने पूरा परिसर देखा। थारू छात्रावास का भी जायजा लिया।

स्थानीय लोगों से हाल-चाल भी पूछा। इसके बाद सीएम योगी अपने निर्धारित समय पर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह कुछ ही देर में गोंडा व बलरामपुर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथमंगलवार को जिले पहुंचे। यहां स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार तड़के पूजन अर्चन करने पहुंचे।

 

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...