Breaking News

महापौर ने बसतौली में परखी मच्छररोधी अभियान की जमीनी हकीकत, कहा- कहीं भी पानी एकत्र ना होने दें 

लखनऊ। आज महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर के बसतौली में मच्छर रोधी अभियान के अंतर्गत सफाई, फोगिंग और एंटीलार्वा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने जनता से कही भी पानी न इक्कठा होने की अपील की।

अपने निरिक्षण के दौरान उन्होंने घर घर जाकर अपने सामने ही कूलर को खुलवाकर चेक किया, और लोगों से कूलर के पानी को बदलते रहने की बात कही। मेयर ने साथ चल रहे निगम के अधिकारियों से सड़क पर जहां-तहां पड़े पत्थरों को भी हटाने के निर्देश दिए।

महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, जिया मिश्रा, जोनल अधिकारी संगीता, अधिशासी अभियंता अमरनाथ, अनूप बाजपेयी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

संजौली में हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज और पानी की बौछारें मारीं, 10 घायल

शिमला:  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण के विरोध ...