कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी आईपीएस अफसर राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के बाद अब वे अगले एक साल तक विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट या बंदरगाह का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। यदि राजीव ने ऐसा किया तो उन्हें हिरासत में लेकर सीबीआई को भी सौंपा जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि शारदा चिटफंड घोटाले के संबंध में जांच का सामना कर रहे राजीव को यह नोटिस शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की मांग पर जारी किया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के आईपीएस व कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते है। राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड घोटाला मामले के सुबूतों को नष्ट करने का आरोप है।
हालांकि राजीव कुमार का इस मामले में कहना है कि सीबीआई ने उन्हें झूठे आरोपों के तहत फंसाया है। इसे लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से स्पेशल बेंच गठित करने की मांग भी कर चुके है जिसे कोर्ट द्वारा ठुकराया जा चुका है।