Breaking News

लाल निशान पर खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 198 अंकों से टूटा

कमजोर अंतरार्ष्ट्रीय संकेतों की वजह से देश के शेयर मार्केट में भी गिरावट का रुख रहा. आज सेंसेक्स 198.54 अंक टूटकर 38,106.87  निफ्टी 45.90 अंक के नुकसान से 11,313.10 अंक पर बंद. आज प्रातः काल से ही शेयर मार्केट में गिरावट का रुख था.

एक समय सेंसेक्स 133 अंकों की गिरावट के साथ 38,172  निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 11,333 पर कारोबार कर रहा था. आज प्रातः काल सेंसेक्स 167.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,137.87  एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 37.65 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.25 के स्तर पर खुला.

कल गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बुधवार को देश के शेयर मार्केट  कमोडिटी मार्केट में नियमित कारोबार बंद रहा. कल पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा था.

सेंसेक्स मंगलवार को 361.92 अंकों यानी 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 114.55 अंकों यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ.

About News Room lko

Check Also

वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा, एनपीए में गिरावट

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 ...