आज के समय में साइकिल के कई प्रकार आ चुके हैं। गीयर वाली साइकिल से लेकर, घरेलू और रेसर साइकिल बाजार में मौजूद हैं। आपकी उम्र, लिंग और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की साइकिल बाजार में मौजूद हैं।
आपसे कोई कहे की लकड़ी की साइकिल भी होती है और 50 लाख रुपये देकर भी उसे नहीं खरीदा जा सकता तो शायद आप चौक जाएंगे। यह साइकिल 100 साल पुरानी है। यह साइकिल चलाने के लिए उस समय सरकार से अनुमति भी लेनी पड़ती थी और बकायदा साइकिल का लाइसेंस भी बनता था।
भारत-पाकिस्तान के विभाजन से भी पहले की है. लकड़ी व लोहे से बनी करीब 100 वर्ष पुरानी ये एक अनोखी साइकिल है जो देखने में बेहद ही अलग है. कई लोग तो ये भी कहते हैं कि शायद पंजाब में ये इकलौती ऐसी साइकिल होगी, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस अनोखी साइकिल को खरीदने के लिए किसी ने इसका मूल्य 50 लाख रुपए लगा दिया था मगर फिर भी साइकिल के मालिक ने इसे बेचने से साफ इंकार कर दिया.
ये तो जाहिर सी बात है कि जिस शख्स ने इतनी कीमत में भी साइकिल को न बेचा हो उसके लिए ये कितनी खास है, इसके बारे में अंदाजा लगाया ही जा सकता है.