उत्तरप्रदेश के नोएडा में एक पत्रकार को पुलिस कर्मी को नसीहत देना भारी पड़ गया। बता दें कि गुरुवार शाम को एक टीवी चैनल के पत्रकार ने नोएडा सेक्टर 18 के नीचे गुलाटी रेस्टोरेंट के पास गलत तरफ से वाहन लेकर आ रहे पुलिसकर्मी को टोकने पर टोका तो पुलिसकर्मी ने न सिर्फ पत्रकार को पीटा, साथ ही साथ थाने में रात भर बंद की कर दिया और फिर उसेे सुबह छोड़ा गया।
बता दें कि दिल्ली निवासी राहुल कायदान (Rahul kadyan) एक टीवी चैनल में पत्रकार हैं। शनिवार को वह अपने किसी काम से नोएडा सेक्टर 18 आए थे। जिसके बाद वह वापस जाने के लिए गुलाटी रेस्टोरेंट के पास अपनी कैब का इंतजार कर रहे थे उसी समय एक दो पुलिस वाले गलत साइड से तेजी से बिना हेल्मेट पहने बाइक लेकर आ रहे थे। जिन्हें टोकना पत्रकार को भारी पड़ गया पत्रकार के अनुसार पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ पत्रकार को पीटा बल्कि रातभर थाने में बंद भी कर दिया।
बता दें कि इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने का गयी तो उन्होंने पत्रकार को आश्वासन दिया है कि इसकी जांच सीओ स्तर के अधिकारी से करायी जाएगी और अगर पुलिस कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।