Breaking News

कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों ने बढ़ाई आम आदमी की मुसीबतें, नए दामों में हुई 250 रुपये की बढ़ोतरी

देशभर में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है. दरअसल 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

पिछले दो महीनों में, 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में ₹105 की बढ़ोतरी की गई थी .

फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में ₹9 की कमी की गई थी. दिल्ली में 1 मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर ₹2,012 में उपलब्ध था, जिसे 22 मार्च को घटाकर ₹2,003 कर दिया गया था.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में ₹50 की वृद्धि हुई.

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...