Breaking News

त्यौहार में सुरक्षा तैयारियों को लेकर सर्राफा कारोबारियों संग पुलिस ने किया बैठक

वाराणसी। लोहता थाना परिसर में पुलिस ने मंगलवार को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आगामी त्योहार को देखते हुए धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा, भैया दूज को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों व व्यापारियो के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए सर्राफा कारोबारियों को पुलिस ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

लोहता थाना परिसर में एक घण्टे तक चली पुलिस और व्यापारियों की बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही। इस दौरान पटाखा ना बेचने व फोड़ने पर शासन द्वारा रोक की बात बताते हुए आवश्यक सुझाव दिए गए।

थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों की सुरक्षा में लगी है और उन्हें जब भी कोई जरुरत हो वह काल कर सकते हैं। बैठक में अनिल सेठ, संजय सेठ, शहवनाज खान, धर्मराज सेठ, पंकज जायसवाल के साथ अधिक संख्या में क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...