Breaking News

पेट्रोल की बढती कीमत ने देश की जनता को पैदल चलने पर किया मजबूर, जानिये नया रेट

पेट्रोल की कीमत में  को और तेजी देखी गई. 23 नवंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 09 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 74.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है. तीन दिन की स्थिरता के बाद शनिवार को डीजल 05 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस कटौती के बाद दिल्ली में डीजल का भाव 65.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

इंडियन ऑयल से मिली मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी 09 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद यहां पेट्रोल का दाम 80.10 रुपए पहुंच गया है. वहीं मुंबई में डीजल का दाम 05 पैसे सस्ता होकर 69.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 08 पैसे की बढ़त देखी गई है, जिसके बाद यहां भाव 77.12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा डीजल के दाम में 05 पैसे की राहत मिली. जिसके बाद डीजल 68.20 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. चेन्नई में डीजल का दाम 69.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा पेट्रोल के दाम में 09 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद पेट्रोल खरीदने के लिए 77.38 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...