रानू मंडल अपनी गायिकी से करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत चुकी हैं. रानू रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर पॉपुलर हुई थीं. रानू ने सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म के गाने भी रिकॉर्ड किए हैं. हिमेश-रानू का गाना तेरी मेरी कहानी को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कुछ समय पहले लता मंगेशकर ने रानू मंडल की पॉपुलैरिटी पर एक बयान दिया था, जो लोगों को रास नहीं आया था. जिसके चलते लता को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया था. अब लता के बयान पर रानू मंडल ने अपना रिएक्शन दिया है.
एनबीटी को दिए एक साक्षात्कार में रानू मंडल से लता मंगेशकर के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैं लता जी से आयु में बहुत छोटी थी, हूं व आगे जाकर भी रहूंगी. मैं बचपन से ही उनकी आवाज पसंद करती हूं.”
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में लता मंगेशकर ने रानू मंडल के बारे में पूछे जाने पर बोला था, अगर मेरे नाम व कार्य से किसी का भला होता है तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि नकल करने से सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं रूकती है. मेरे, किशोर दा, रफी साहब, आशा भोंसले के गाना कर गायक कम समय के लिए लोगों का ध्यान खींच सकते हैं.