Breaking News

महाराजा बिजली पासी के शौर्य की गाथा को इतिहास में सही स्थान मिलना चाहिए: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में आज महाराजा बिजली पासी की जयंती सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि महाराजा बिजली पासी पराक्रमी, उत्साही और महत्वाकांक्षी थे।

उनके राज्य की सीमा 184 वर्गमील में फैली थी। उन्होंने 12 किलो का निर्माण किया। उन्होंने कहा इन वीरों के बारे में इतिहास में सही उल्लेख नहीं मिलता है। महाराजा बिजली पासी के शौर्य की गाथा को इतिहास के पन्नों में उचित स्थान मिलना चाहिए।

इस दौरान पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह तथा जगजीवन प्रसाद, पूर्व विधायक इंदल रावत, मनीष रावत, डी.डी. वर्मा, डाॅ. मोहन पासी, डाॅ. राजवर्धन जाटव, पासी जयवीर सिंह, नरेन्द्र कुमार, एडवोकेट राम नरेश वर्मा, डाॅ. जितेन्द्र कुमार सामारिया, अनिल यादव सहित राजन रावत, सनी रावत, सचिन रावत, सुरेन्द्र कुमार, ब्रह्म रावत, इं. भावेश यादव, सुधांशु यादव, अर्चना रावत, राजू पासी, दिनेश पासी तथा अंशू पासी आदि की उपस्थिति थे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...