Breaking News

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 3400 वंचित बच्चों के लिए हुआ स्पेशल शो ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’

• बच्चो के साथ वरिष्ठ नागरिकों ने भी शो देखा

• रिलायंस फाउंडेशन के एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) कार्यक्रम द्वारा समर्थित 18 गैर सरकारी संगठनों ने सहयोग किया

मुंबई। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित गैर सरकारी संगठनों के 3,400 वंचित बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल द साउंड ऑफ म्यूजिक का मजा उठाया। यह शो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में आयोजित किया गया था। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने यह शो बच्चों को समर्पित किया।

👉कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 5 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

सप्ताहांत में इन दो बेहद खास शो में, रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई भर के विभिन्न स्थानों से 3,400 बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया था। इनमें विशेष रूप से कई विकलांग बच्चे भी शामिल थे। एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) द्वारा समर्थित 18 गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ रिलायंस के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने भी इस पहल को सफल बनाने में योगदान दिया। अपने एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल कार्यक्रम के माध्यम से, रिलायंस फाउंडेशन वर्षों से विभिन्न शिक्षा और खेल कार्यक्रमों व पहलों का समर्थन करता आया है। यह विशेष शो बच्चों को प्रेरित करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन का एक और प्रयास है।

इस खास शो पर रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, द साउंड ऑफ म्यूजिक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, एनएमएसीसी के दृष्टिकोण की पुष्टि करती है। देश भर के परिवारों को एक साथ आते देखना और इस जादुई अनुभव का आनंद लेना वास्तव में दिल को छू लेने वाला है। हमने 3,400 वंचित बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अंतिम दो शो समर्पित किए हैं। इस प्रतिष्ठित संगीत कार्यक्रम के समापन का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था कि इसे इस विशेष दर्शकों के साथ साझा किया जाए।

👉हिमाचल में आफत की बारिश, लैंडस्लाइड से 83 सड़कें ब्लॉक, घरों में घुसा बाढ़ का पानी

‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ ने इस साल मई में द ग्रैंड थिएटर में आठ सप्ताह के ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ अपनी शुरुआत की थी-यह एशिया में अब तक का सबसे लंबा और देश में अपनी तरह का पहला शो है।

About Samar Saleel

Check Also

राहुल गांधी के अंकल सैम लेकर आए हैं जनता की सम्पत्ति को हड़पने का नया प्लान- डा दिनेश शर्मा

• कांग्रेस पहले से ही माहिर रही है जनता के पैसे का बंदरबांट करने में ...