अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हुआ। परिणाम को लेकर परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में काफी उत्साहित रहा। अयोध्या जिले के ग्यारह बच्चों ने यूपी की टॉप टेन सूची में जगह बनाई। इसमें हाईस्कूल के सात व इंटर के 4 बच्चे शामिल है।
बच्चे समाज के भविष्य, इनको अनुशासित व अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार बनाएं- विकास सिंह
यूपी की टॉप टेन सूची में पीयूष बलदेव वीपी इण्टर कालेज सेवरा, आनंद कुमार-देवा इण्टर कालेज उसरू तथा तरूण तिवारी नंद किशोर सिंह स्मारक इंटर कालेज मया ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया।
सिद्धि श्रीवास्तव कनौसा कान्वेंट, शालिनी यादव वीनस इंटर कालेज रामपुर भगन ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन सूची नवें स्थान पर रहीं। दीपांजलि माधव आर्दश इंटर कालेज, व अवनीश प्रताप नें 96.83 अंक प्राप्त कर सूची में 10वें स्थान पर रहे।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अंशिका सिंह रावत ने जिले में टॉप किया। इन्होंने 96.60 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में सातवें स्थान पर हैं। आदिति दूबे, ईश्वरदीन इंटर कालजे, सुहानी ग्रामोदय इंटर कालजे व अखिलेश यादव भूषन बाबा इंटर कालेज ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रदेश टॉप टेन सूची में दसवें स्थान पर हैं।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह