Breaking News

देश के इन राज्यों में वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने घोषित करी इमरजेंसी

 दिल्ली-एनसीआर में लगातार बने हुए वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त ने सारे क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है इस आदेश के बाद से 5 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण काम (Construction Work)  पटाखे जलाना प्रतिबंधित होगा  दिल्ली पर छाए प्रदूषण के बीच इन्वाइरनमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) की तरफ से दिल्ली-एनसीआर की 19 जगहों को खासतौर पर चिन्हित किया गया है

इन जगहों पर प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए ईपीसीए की खास निगरानी रहेगी यह हॉटस्पॉट दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रदूषित इलाकों में से है खास प्लान के तहत पॉल्यूशन हॉटस्पॉट की हर दिन की रिपोर्ट ईपीसीए को दी जाएगी

 

दिल्ली में 14 हॉटस्पॉट
– ओखला फेस-2
– द्वारका
– बवाना
– अशोक विहार
– नरेला
– मुंडका
– पंजाबी बाग
– वजीरपुर
– रोहिणी
– विवेक विहार
– आनंद विहार
– आरके पुरम
– जहांगीरपुरी
– मायापुरी

हरियाणा में 3 हॉटस्पॉट
– फरीदाबाद 1  2
– बहादुरगढ़
– गुड़गांव (उद्योग विहार)

यूपी
साहिबाबाद

राजस्थान
भिवाड़ी

About News Room lko

Check Also

सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...