Breaking News

देश के इन राज्यों में वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने घोषित करी इमरजेंसी

 दिल्ली-एनसीआर में लगातार बने हुए वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त ने सारे क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है इस आदेश के बाद से 5 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण काम (Construction Work)  पटाखे जलाना प्रतिबंधित होगा  दिल्ली पर छाए प्रदूषण के बीच इन्वाइरनमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) की तरफ से दिल्ली-एनसीआर की 19 जगहों को खासतौर पर चिन्हित किया गया है

इन जगहों पर प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए ईपीसीए की खास निगरानी रहेगी यह हॉटस्पॉट दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रदूषित इलाकों में से है खास प्लान के तहत पॉल्यूशन हॉटस्पॉट की हर दिन की रिपोर्ट ईपीसीए को दी जाएगी

 

दिल्ली में 14 हॉटस्पॉट
– ओखला फेस-2
– द्वारका
– बवाना
– अशोक विहार
– नरेला
– मुंडका
– पंजाबी बाग
– वजीरपुर
– रोहिणी
– विवेक विहार
– आनंद विहार
– आरके पुरम
– जहांगीरपुरी
– मायापुरी

हरियाणा में 3 हॉटस्पॉट
– फरीदाबाद 1  2
– बहादुरगढ़
– गुड़गांव (उद्योग विहार)

यूपी
साहिबाबाद

राजस्थान
भिवाड़ी

About News Room lko

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...