Breaking News

डॉ लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने GIS में लगाए गए स्टॉल पर पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के शिक्षकों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS) में लगाए गए उच्च शिक्षा विभाग के स्टॉल पर पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा की।

एकेटीयू में एमबीए और एमसीए की परीक्षा कल से

डॉ लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ से डॉ अलका सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ भानू प्रताप सिंह, डॉ प्रिया अनुरागिनी ने कार्यक्रम स्थल पर ओरिएंटेशन हेतु पहुंच कर तैयारियों का जायज़ा लिया। हालांकि ओरिएंटेशन हेतु दिन भर तैयारियां चलती रही।

डॉ लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक

उच्च शिक्षा विभाग का स्टॉल सरस्वती हॉल में लगाया गया है, जहां ड्यूटी पर तैनात ये राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से ये शिक्षक उच्च शिक्षा विभाग की नीतियों एवं कार्ययोजनाओं, उपलब्धियों आदि की जानकारी देंगे। शिक्षकों की इस टुकड़ी ने क्षेत्रीय अधिकारी, उच्च शिक्षा से मिलकर स्टॉल की आवश्यक सामग्री और डिस्प्ले हो रहे प्रेजेंटेशन पर भी चर्चा की।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ड्राइव मे ...