महराजगंज(रायबरेली)। छः महीने से लगातार पैसा न मिलने से आहत होकर युवक ने PNB बैंक कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोपित की शिकायत पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बैंक कर्मियों से लेन देन की पूछताछ की।
PNB : 15 दिनों में पैसा वापसी का वादा,पर नहीं मिला पैसा
घटना की तहरीर देते हुए पूरे रानी मजरे अतरेहटा निवासी राजकुमार सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने बताया की दो वर्ष पूर्व बछरावा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 33 हजार रुपये डिपोजिट कराने लाया था, जिसे शाखा के कर्मचारी ने बिना खाताधारक की सहमति के डिपोजिट के बजाए बीमा पालिसी के किस्तों में तब्दील कर दिया व अब तक तीन किस्तें भी जमा करवा ली। इसकी शिकायत मौजूदा बैंक मैनेजर से करने पर 15 दिनों के अंदर पैसा वापसी का वादा किया गया, किंतु पिछले छः माह से बैंक द्वारा बहाना बनाया जा रहा।
शिकायतकर्ता ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक में डिपाजिट का पैसा बीमा पालिसी में करने को लेकर इस तरह के लगभग दो दर्जन लोग अपने ही पैसों के लिए बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर है। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर बैंक पहुंची कोतवाली पुलिस से बैंक मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने एक सप्ताह के अंदर पैसा वापस करने की बात कही है।
रत्नेश मिश्रा/राजन प्रजापति