औरैया। जिले में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा 19 उच्च व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित चैकिंग हेतु कराये गये औचक निरीक्षण में तीन प्रधानाध्यापक, दो इंचार्ज प्रधानाध्यापक, 19 सहायक अध्यापक व तीन शिक्षा मित्र नदारद मिले, जिनका अभी वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा औरैया व अजीतमल ब्लाक में स्थित परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण कराया गया। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा सात उच्च व 12 प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति चैक की गई।
जिनमें तीन प्रधानाध्यापक, दो इंचार्ज प्रधानाध्यापक, 19 सहायक अध्यापक व तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी का वेतन रोकते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकबाल के माध्यम से सभी अनुपस्थित अध्यापकों व शिक्षा मित्रों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में सभी के एक दिन के वेतन कटौती की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर