Breaking News

नए साल में खत्म हो जाएगा 19वीं किस्त का इंतजार, किसानों के खाते में इतने पैसे भेजेगी सरकार

राज्य सरकारें अपने-अपने प्रदेश के लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। ठीक इसी तरह भारत सरकार भी कई योजनाओं का संचालन करती है जिसमें आयुष्मान भारत योजना से लेकर अटल पेंशन जैसी कई अन्य योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना है जिसका लाभ किसानों को मिलता है और इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। कई वर्षों से चली आ रही इस योजना से जुड़ने वाले किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है।

ऐसे में अब तक कुल 18 किस्त मिल चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है जिसका इंतजार लाभार्थियों को बेसब्री से है। वहीं, माना जा रहा है कि नए साल में ये इंतजार खत्म हो सकता है क्योंकि सरकार 19वीं किस्त जारी कर सकती है। तो चलिए जानते हैं ये किस्त कब आ सकती है और किसे इसका लाभ मिल सकता है। अगली स्लाइड्स में किसान 19वीं किस्त के बारे में जान सकते हैं…

नए साल पर 19वीं किस्त का तोहफा
किसानों को अब तक कुल 18 किस्त का लाभ मिल चुका है। नियमों की मानें तो हर किस्त लगभग हर चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। ऐसे में अगर 18वीं किस्त की बात करें तो ये अक्तूबर माह में आई थी और इस हिसाब से 19वीं किस्त के अगले चार महीने का समय जनवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि जनवरी महीने में 19वीं किस्त जारी हो सकती है जिसमें किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

किन किसानों को मिलेगा लाभ?
बात अगर उन किसानों की करें जिन्हें 19वीं किस्त का लाभ मिल सकता है तो इसमें वे किसान शामिल हैं जिनके तीन काम पूरे हैं। इसमें पहला काम है भू-सत्यापन का जिसे योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को करवाना है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें, वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

दूसरा उन किसानों को किस्त का लाभ मिल सकता है जिन्होंने आधार लिंकिंग का काम करवा रखा है। इसमें किसान को अपने बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना होता है। जिन किसानों ने ये काम नहीं करवाया है उनकी किस्त अटक सकती है। इसलिए लाभ लेने के लिए इस काम को तुरंत करवा लें।

About News Desk (P)

Check Also

नए साल की पार्टी में छाने का है विचार तो मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

नए साल के जश्न के लिए बहुत से लोग अपने घरों में पार्टी का आयोजन ...