Breaking News

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे वनडे में इस वजह से बाँधी थी काली पट्टी

हिंदुस्तान व वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. इसके पीछे की जो वजह है वो बहुत ज्यादा दुखद है. दरअसल, वेस्टइंडीज टीम के एक पूर्व खिलाड़ी का निधन हो गया है, जिसके शोक में टीम के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है.

चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करने वाले वेस्टइंडीज की टीम विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे मैच में उतरी. इस दौरान जब वेस्टइंडीज टीम के कैप्टन किरोन पोलार्ड भारतीय कैप्टन विराट कोहली के साथ मैदान पर टॉस के लिए आए तो पोलार्ड के बाएं हाथ में कोहनी से थोड़ा ऊपर एक काला बैंड बंधा हुआ था. ऐसा इसलिए था क्योंकि 1960 के दशक के महान खिलाड़ी बासिल बूचर (Basil Butcher) का निधन हो गया था.

सोमवार को बासिल बूचर ने अंतिम सांस ली. इसी महान खिलाड़ी के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम व वेस्टइंडीज की टीम ने मैच प्रारम्भ होने से पहले एक मिनट का मौन रखा. बाद में सभी खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे. दूसरे वनडे मैच से पहले टीम मैनेजर ने बताया था, “वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में से एक बासिल बूचर जो सर गैरी सोबर्स, रोहन कन्हाई व क्लाइव लॉयड के टीममेट थे उनका निधन हो गया है. उनके सम्मान के तौर पर दूसरे मैच में टीम ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतरेगी.”

86 वर्ष की आयु में बासिल बूचर लंबी बीमारी के बाद इस संसार को अलविदा कह गए. इस बात की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट कर दी. बासिल ने 1958 में हिंदुस्तान के विरूद्ध टेस्ट डेब्यू किया था. गयाना के रहने वाले बासिल बूचर ने 1969 तक वेस्टइंडीज की टीम के लिए कुल 44 टेस्ट मैच खेले. इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 3104 रन बनाए, जिसमें 7 शतक व 16 अर्धशतक शामिल थे.

About News Room lko

Check Also

साक्षी, अमन और गीता ने शुरू की नई कुश्ती लीग, सिर्फ खिलाड़ी करेंगे संचालन, डब्ल्यूएफआई से मिलेगा समर्थन?

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत, रियो ओलंपिक की पदक विजेता ...