लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने काशमीर में हुये आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और अमानवीय बताते हुये कडे शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि हमले में Martyr soldier शहीदों के परिवारजनों के साथ पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा है। पाकिस्तान की विगत कई वर्षो से समय समय पर हो रही आतंकवादी एवं कायरतापूर्ण गतिविधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के साथ साथ उसको उसी की भाषा में जवाब देने का सही समय है। देश के सैन्य बलों को पूरी स्वतंत्रता के साथ वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के लिए छूट होनी चाहिए।
Martyr soldier के परिजनों के प्रति
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने जम्मू काशमीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में Martyr soldier शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ न चला जाय इसके लिए आवश्यक है कि केन्द्र सरकार तत्काल इस कायराना हरकत का मुंहतोड जवाद दे।
श्री दुबे ने कहा कि इस आतंकी हमले में शहीद समस्त जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा दिनांक 16 फरवरी को प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जनपदों, ब्लाकों, नगर व गांवों में कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्वांजलि सभाएं तथा शान्ति यज्ञ के आयोजन किये जायेगे।