Breaking News

प्याज की थोक मूल्य में आई गिरावट, 30 रुपए प्रति किलो पर हुई बिक्री

 महाराष्ट्र के नासिक जिले की लासलगांव मंडी में प्याज की थोक मूल्य घटकर  को 30 रुपए प्रति किलो पर आ गईं. सितंबर के मध्य में 51 रुपए तक पहुंची थीं. सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगाने  स्टॉक लिमिट तय करने से रेट कम हुए.

  1. लासलगांव एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है. यहां कीमतों में उतार-चढ़ाव से देश भर की मंडियों में भाव प्रभावित होते हैं. गुरुवार को प्याज की औसत मूल्य 26 रुपए प्रति किलो रही. अधिकतम मूल्य 30.20 रुपए  न्यूनतम 15 रुपए रही.
  2. प्याज की कीमतों में अगस्त से इजाफा हो रहा था. क्योंकि, महाराष्ट्र  कर्नाटक के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से सप्लाई बाधित हुई थी. नयी फसल की बुआई कम रहने की संभावना से भी रेट बढ़े.
  3. दिल्ली  कुछ अन्य इलाकों में प्याज की खुदरा (रिटेल) कीमतें पिछले दिनों 60-70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गईं. लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र  प्रदेश सरकार ने 23.90 रुपए किलो तक प्याज बेचा था.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...