Breaking News

ईवीएम में मोदी की तस्वीर ढूढ़ रही थी महिला, प्रधानमंत्री बोले- मां-बहनों का स्नेह देखकर आंसू आ गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट री-ट्वीट करने के साथ भावुक जवाब में लिखा कि उनके प्रति देशभर की माताओं-बहनों का यह स्नेह बेमिसाल है। इसे देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं। दरअसल, यह पोस्ट एक खबर से जुड़ी थी जिसमें बताया गया था कि पहले चरण के मतदान के दौरान कैसे एक महिला ईवीएम में मोदी की तस्वीर दिखाने पर अड़ गई थी।

प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का। सोशल मीडिया पोस्ट में सीकर के पिपराली क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ की खबर को साझा किया गया था। इसमें पिपराली में एक ग्रामीण महिला पोलिंग बूथ पर इस बात को लेकर अड़ गई कि मशीन में मोदी की फोटो कहां है। बाद में उसे समझाया गया कि मोदी की पार्टी का निशान और उसके प्रत्याशी की फोटो है। इसके बाद उसने वोट डाला। मोदी ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा।

About News Desk (P)

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...