औरैया। जिले में कोविड की संभावित तीसरी लहर के बचाव की तैयारियों की तहत चिचैली स्थिति सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन पाइपिंग का कार्य इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होेंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु चिचैली स्थित सौ शैय्या जिला चिकित्सालय के 200 बेड के लिए ऑक्सीजन पाइपिंग के कार्य का आज निरीक्षण किया और कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन पाइपिंग का कार्य इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाएगा और गेल से मिलने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सीएचसी दिबियापुर में 50 बेड की ऑक्सीजन पाइपिंग तथा सीएचसी बेला में 60 बेड की आक्सीजन पाइपिंग का कार्य कराया जाएगा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर