Breaking News

एक जुलाई से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु चिकित्सा विभाग सहित अभियान में सम्मिलित अन्य विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक उनके द्वारा की गई तैयारी को जाना।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 1 से 31 जुलाई तक चलाए जारहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को आपसी समन्वय के साथ व्यापक रूप से संचालित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम की कड़ी मॉनिटरिंग भी कराई जाए, जिससे क्षेत्र में लगाई गई स्वास्थ वर्कर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम व ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों को धरातल पर देखा जा सके।

उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज एवं सहयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार, खॉसी, जुखाम तथा विभिन्न संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन- जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान में भाग लेने वाले सभी विभाग अपनी कार्य योजना ससमय मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग, जल भराव निजात पाने हेतु अभियान चलाया जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि 12 जुलाई से 25 जुलाई, 2021 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसमें आशा और आंगनबाड़ी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीमार व्यक्तियों का सर्वें करेंगी और उनकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी घर सर्वे से वंछित नहीं रहना चाहिए कोविड-19 का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी व सभी एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...