Breaking News

8 जून को मॉल, रेस्टोरेंट खोले जाने पर हो सकते हैं गंभीर परिणाम: सुनील सिंह

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि देशभर में कोरना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2,470000 और प्रदेश में 10000 के पार संक्रमितों की संख्या है और नए मामले 382 हैं। मंत्रालय की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार देश में करोना मरीजों की संख्या ढाई लाख को पार कर गई है देश में अभी 120406 मामले सक्रिय हैं। इस स्थिति में भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 6929 है।

श्री सिंह ने कहा कि करोना से संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं जब कम थे तब लॉक डाउन सरकार द्वारा किया गया। संक्रमण की संख्या बढ़ने पर लॉक डाउन खोल दिया गया, यह उचित नहीं है। प्रदेश सरकार का निर्णय असल में लोगों के लिए डेथ वारंट से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह फिर से इस पर विचार करें तथा पूर्ण लॉक डाउन का पालन करें। उन्होंने कहा कि पिछले 70 दिनों से अपने घरों में बंद लोग जब अचानक रेस्टोरेंट्स, मंदिर, मॉल में जाएंगे तो करना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल सकता है, जिससे बचना चाहिए।

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...