Breaking News

एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, रोडीज 20 में मचा हंगामा

रोडीज 20 का नया एपिसोड ड्रामा, झगड़े और विवादों से भरपूर होने वाला है। ‘रोडीज 20’ के प्रीमियर एपिसोड में जहां एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स एंट्री कर रहे हैं। वहीं इस शो का नया शॉकिंग प्रोमो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए हैं। प्रोमो में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच झड़प देखने को मिल रही है। यह सब तब होता जब एल्विश ने एक कंटेस्टेंट के लिए रिया चक्रवर्ती के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया, जिसे प्रिंस अपनी टीम में चाहते थे। लेकिन, इस बात पर दोनों में पहले बहसबाजी होती है पर बाद में जो होता है उसे देख गैंग लीडर भी हैरान हो जाते हैं।

 

एल्विश यादव और प्रिंस नरूला में हुई हाथापाई

‘एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस 20’ के निर्माताओं ने यह नया वीडियो शेयर कर हलचल मचा दी है, जिसमें दिखाया गया है कि प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच क्या हुआ था। प्रिंस ने एल्विश से कहा, ‘मुंह पे भाई मत बोलो। पहले भाईचारे की बातें करता है, फिर पीछे से खेलता है।’ वहीं प्रिंस के बयान सुनाने के बावजूद, एल्विश ने अपना फैसला नहीं बदला। उन्होंने रिया चक्रवर्ती के साथ काम करने का फैसला करते हुए प्रिंस से बहस कर ली, जिससे नरूला और भी नाराज हो गए। प्रिंस ने उनसे कहा, ‘ये बाहर ऐसे ही करता है ना। इसका सिस्टम वहीं तक चलता है।’ वीडियो के अंत में दोनों को बहस करते और सीढ़ियों पर हाथापाई करते हुए देखते हैं। ये देख शो के होस्ट रणविजय सिंह और गैंग लीडर नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती चौंक जाते हैं।

नेशनल गेम्स 2025: वेटलिफ्टिंग में जगदीश विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि रजत पदक इस खिलाड़ी के नाम रहा

एल्विश यादव के सपोर्ट में उतरे लोग

ये वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने अपने-अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘एल्विश एक गैंग लीडर के रूप में वाकई अच्छा कर रहा है।’ दूसरे ने कमेंट की, ‘रोना नहीं प्रिंस।’ ज्यादातर कमेंट्स एल्विश यादव के सपोर्ट में हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या।’ एक अन्य ने पोस्ट किया, ‘प्रिंस राखी सावंत हैं जो भी नए टीम लीडर हैं, पिछले साल उन्हें गौतम जी से लड़ाई करते देखा गया… इस साल एल्विश और पता नहीं खुदको कौन सी तोप समझता है।’

About reporter

Check Also

Health Tips: ये सीड्स हार्मोन बैलेंस को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं

शरीर की कार्यप्रणाली का सही तरह से काम करने के लिए यह बेहद जरूरी है ...