Breaking News

हरभजन की भविष्यवाणी!

भारत-आस्ट्रेलिया टैस्ट सीरीज को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान देकर सबको चौका दिया है।फ़िलहाल किसी के लिए भी यह कह पाना मुश्किल होगा कि इस चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कौन किस पर भारी पड़ेगा।लेकिन बड़बोले क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भविष्‍यवाणी करके पहले ही तय कर दिया है कि कौन सी टीम जीतेगी।

ऑस्‍ट्रेलियाई और इंडिया के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा।भारत के स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भविष्‍वाणी करते हुए कहा कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी तो उसे भारत से जीत के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।टेस्ट क्रिकेट में अब तक 417 विकेट अपने नाम कर चुके हरभजन ने कहा कि भारत यह टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीतेगा।टेस्ट सीरीज को लेकर हरभजन की भविष्‍यवाणी काफी चर्चा में है।ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज को लेकर जितना उत्सुक हैं उतना ही निराश भी,क्योकि अगर हरभजन की भविष्‍यवाणी सच साबित हुई तो अच्छा क्रिकेट देखने को नही मिलेगा।अगर ऑस्‍ट्रेलिया की भारत में टेस्‍ट जीत पर नज़र डालें तो आस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में एक भी टैस्ट मैच नहीं जीता है।इस सीरीज से पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को अब तक 9 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

About Samar Saleel

Check Also

GT से हार के बाद KKR प्लेऑफ में कैसे करेगी क्वालीफाई? जानिए पूरा गणित और संभावनाएं

डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा ...