Breaking News

देवबंद: देशभर के मुस्लिम निकायों के दो दिवसीय अधिवेशन में आज ज्ञानवापी मामले पर होगी बड़ी चर्चा

उत्तर प्रदेश के साथ ही समूचे देश में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.देवबंद के ईदगाह मैदान में जमीयत उलमा-ए-हिंद के तत्वधान में दो दिवसीय कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो गया।

इजलास का शुभारंभ जमीयत उलमा-ए-हिंद का झंडा लहरा कर किया गया है। तिलावत-ए-कुरान पाक दारूल उलूम के उस्ताद कारी अब्दुल रउफ ने की और नात-पाक कारी अहसान मोहसिन ने पेश की। इस अधिवेशन में 25 राज्यों से लगभग 2000 मुस्लिम संगठनों के लोग शामिल होंगे. इस अधिवेशन में आम जन शिरकत नहीं करेंगे.

जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम, जमीयत उलमा हिंद पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और ममता सरकार में मंत्री मौलाना सिद्दीकउल्ला चौधरी, सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल और सभी प्रदेशों के अध्यक्षों सहित देशभर के उलमा शामिल हो रहे हैं।

इस बैठक में देश के मौजूदा हालात और ज्ञानवापी समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ बोर्ड आदि पर विशेष चर्चा होगी.

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...