Breaking News

एकबार फिर से शुरू लग्न का सीजन, जानिए सोने चांदी का ताजा भाव

आज मकर शंक्रांति है और आज से देश में एकबार फिर से लग्न का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। आलम यह है सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट पर बिक रहा है। फिलहाल सोना का ताजा भाव 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो सोने का अबतक का सबसे हाईएस्ट है।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (13 January 2023) को सोना 365 रुपये महंगा होकर 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 152 रुपये महंगी होकर 6788 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (6 January 2023) को सोना 209 रुपये सस्ता होकर 55582 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 210 रुपये महंगी होकर 6788 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इससे पहले पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (30 December 2022) को सोना 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 68092 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

नए साल 2023 के दूसरे कारोबारी हफ्ते के पांचवें और दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। शुक्रवार को सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 152 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई।

शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56462 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 18 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56097 रुपये प्रति 10 ग्रा म के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी 152 रुपये महंगा होकर 68115 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 400 रुपये की तेजी के साथ 67963 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 365 रुपया महंगा होकर 56462 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 364 रुपया महंगा होकर 56236 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 334 रुपया महंगा होकर 51719 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 274 रुपया महंगा होकर 42347 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 213 रुपया महंगा होकर 33030 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 203 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिकने लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 9 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56259 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11865 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...