Breaking News

पेट से संबंधित समस्याओं से आपको निजात दिलाने में बेहद फायदेमंद हैं ये उपाए

पेट से संबंधित कई तरह की समस्याओं में पेट में गैस बनना एक आम समस्या है। और वर्तमान समय में अधिकांश लोग पेट की बीमारी से बुरी तरह ग्रस्त पाए जाते है। खासकर गैस की समस्या होना तो आम है। समस्या होने पर व्यक्ति कई टेबलेट आदि का इस्तेमाल करते है।

लेकिन लम्बे समय तक इस प्रकार की दवाओं का इस्तेमाल करने वालों में बैक्टीरिया से होने वाले बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन की वजह से लगातर दस्त में गड़बड़ी और बड़ी आंत में संक्रमण या इंफेक्शन की की समस्या होने लगती है।

जानकारी के अनुसार हाल ही हुए एक शोध में यह सामने आया है। निष्कर्षों से यह ज्ञात हुआ है कि सी-डिफ वाले मरीजों में पेट में गैस बनने को रोकने के लिए दी जाने वाली दवाओं से सी-डिफ का खतरा बढ़ जाता है।

गैस्ट्रोइंटेरोलजिस्ट का मानना है कि पेट में गैस बनने से रोकने की दवाओं से मरीजों में सी-डिफ के मामलों का जोखिम बढ़ जाता है। खासकर यह पाया गया कि पेट में गैस बनने से रोकने वाली दवाओं में ओपेराजोल, हिस्टामाइटन 2 रानिटिडाइन जैसे दवाएं आम तौर पर दी जाती है। जिसका दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है।

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...