Breaking News

वनप्लस के इन स्मार्टफोन को जल्द मिलेगा जियो True 5G नेटवर्क

भारतीय टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से वनप्लस (OnePlus) के साथ साझेदारी का ऐलान किया गया है। ऐसे में अब वनप्लस के स्मार्टफोन जियो के True 5G नेटवर्क के लिए योग्य हैं। इस साझेदारी के एक हिस्से के रूप में Jio अपने स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को OnePlus स्मार्टफोन्स में ला रहा है। इस सहयोग से वनप्लस डिवाइस के मालिक अपने 5जी-सक्षम स्मार्टफोन पर जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे।

वनप्लस की ओर से कहा गया कि उसके 5G सपोर्ट स्मार्टफोन को 1 दिसंबर, 2022 से Jio True 5G नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी। गौरतलब है कि जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क फिलहाल भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। इसका मतलब ये है कि योग्य OnePlus यूजर्स को अपने डिवाइस पर 5G कनेक्टिविटी को सक्षम करने वाला अपडेट मिलेगा, लेकिन उन्हें सेवा का उपयोग करने के लिए अपने शहरों में Jio का ट्रू 5G नेटवर्क उपलब्ध होने तक इंतजार करना होगा।

  • वनप्लस 10 सीरीज (OnePlus 10 Series)
  • वनप्लस 9आर (OnePlus 9R)
  • वनप्लस 8 सीरीज (OnePlus 8 Series)
  • वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord)
  • वनप्लस नॉर्ड 2टी (OnePlus Nord 2T)
  • वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2)
  • वनप्लस नॉर्ड सीई (OnePlus Nord CE)
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट (OnePlus Nord CE 2 Lite)
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2)
  • वनप्लस 9
  • वनप्लस 9 प्रो
  • वनप्लस 9RT

OnePlus anniversary sale benefits

वनप्लस स्मार्टफोन्स पर जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क की उपलब्धता की ऐलान करने के अलावा, दोनों कंपनियों ने वनप्लस की एनिवर्सरी सेल के दौरान नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए विशेष लाभों का भी ऐलान किया है। बता दें कि जियो का 5G नेटवर्क फिलहाल भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है, जिनमें  नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, गाज़ियाबाद, नाथद्वारा, गुरुग्राम, पुणे, नोएडा, फरीदाबाद और गुजरात में 33 जिला मुख्यालय शामिल है।

About News Room lko

Check Also

अदाणी विवाद के बीच शेयर बाजार ने उठाया यह कदम, जरूरी खुलासे न करने पर समूह से मांगा जवाब

शेयर बाजारों ने अमेरिका में कथित रिश्वत मामले और उसके बाद केन्या के हवाईअड्डा विस्तार ...