Breaking News

बीजेपी म शामिल हुए सपा के ये नेता, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

यूपी निकाय चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बार बड़ा दांव खेला है। उन्होंने मेयर के लिए गैर यादव नेताओं पर विश्वास जताया है। यह दांव कितना सफल होता है यह तो 13 मई को निकाय चुनाव रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा। इस बीच फर्रुखाबाद में सात बार विधायक रहे नरेन्द्र सिंह यादव ने भाजपा ज्वाइन कर ली। उन्हें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदस्यता दिलाई।

नरेंद्र सिंह यादव के साथ उनकी बेटी और जिला पंचायत अध्यक्ष मोना यादव और बेटे सचिन यादव ने भी समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है। नरेंद्र सिंह यादव की सैफई परिवार से रिश्तेदारी भी रही है।नरेंद्र यादव मुलायम सिंह यादव के खास लोगों में गिने जाते रहे। वह यदुकुल पुनर्जागरण मिशन से भी जुड़े रहे और शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें मिशन में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।

हालांकि अखिलेश यादव अपनी सपा सरकार के दौरान भी मेयर की कोई सीट नहीं जीता सके थे। इस बार भी भाजपा और सीएम योगी की तुलना में अखिलेश यादव प्रचार में दिखाई नहीं दे रहे हैं। पिछले दो दिनों से ही वह एक्टिव हुए हैं। गोरखपुर और संतकबीर नगर में दौरे और जनसभा हुई है। अब लखनऊ में मेट्रो की सवारी के साथ युवाओं से संवाद और रोड शो का कार्यक्रम है। सहारनपुर में भी रोड शो करने वाले हैं।

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने एक प्रयोग के तौर पर यादव नेताओं की जगह अन्य जातियों को मेयर के लिए उतारा है। यादव नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने से ऐसा लगता है कि कहीं अखिलेश का दांव उल्टा न पड़ जाए।

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...