बीते कुछ सालों में भारत के लोगों का शेयर मार्केट की ओर तेजी से रुझान बढ़ा है. लोग बैंकों से अपना पैसा निकालकर ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा रहे हैं. भारत में लाखों कि संख्या में लोग Demat अकाउंट खुलवा रहे हैं.
शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat अकाउंट होना जरूरी है. युवाओं के शेयर मार्केट की ओर तेजी से बढ़ते रुझान को देखते हुए डीमैट अकाउंट के लिए केवाईसी (KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है. चिंता की बात ये है कि केवाईसी की डेडलाइन जल्द ही समाप्त होने वाली है. डेडलाइन के बाद बिना केवाईसी वाले अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे.
बीएसई ने इसको लेकर हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार डीमैट अकाउंट में केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. इसलिए बेहतर होगा कि आप 31 मार्च 2022 से पहले केवाईसी पूरी करा लें.
बता दें कि नो योर कस्टमर (केवाईसी) के तहत ग्राहक को अपनी कुछ निजी जानकारियां देनी होती हैं, जिनमें आपका नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी और आधार नंबर शामिल होता है. साथ ही डिपॉजिटरी ऐसे अकाउंट से डेबिट पर भी रोक लगा देगा.