Breaking News

आलू से बना ये होम मेड हेयर मास्क दूर करेगा हेयर फॉल की समस्या व मिलेंगे ये सभी लाभ

आज कल बाल सफ़ेद होने की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है कई बार लोग बालों को कलर कराने के लिए डाई लगाते हैं जोकि बालों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है वहीं वक्त की कमी के चलते कुछ लोग पार्लर जाकर भी बाल कलर करवाते हैं जोकि बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है ऐसे में क्यों नहीं अप घर में ही बालों को कलर करने के लिए हर्बल हेयर कलर तैयार करते हैं

आलू एक ऐसी सब्जी है तो आपको हेयर कलर बनाने में मदद कर सकती है आलू में स्टार्च पाया जाता है जोकि प्राकृतिक रूप से कलर की तरह ही कार्य करता है इसके छिलके में विटामिन ए, बी  सी की प्रचुर मात्रा होती है साथ ही इसमें आयरन, जिंक, पोटेशियम  कैल्शियम भी होता है जो बाल गिरने की समस्या को भी कम करता है

आइए जानते हैं कैसे तैयार करें आलू का हेयर मास्क:

1.आलू का हेयर मास्क तैयार करने के लिए पीलर से आलू को छील लें आलू को लगा कर लें  इसके छिलकों को सॉस पैन में एक कप पानी डालकर उबल लें जब ये अच्छे से खौल जाए तो इसे कम से कम 6 से 10 मिनट तक मद्धम आंच पर पकाएं अबी इसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें
2.  इसे एक बोतल में भरकर रख लें अगर आपको इसमें से बदबू आ रही है तो आप इसमें लेमन ग्रास तेल भी रख सकते हैं अगर आप इस हेयर पैक को गीले बालों में लगाएंगे तो ये ज्यादा असरदार साबित होगा

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...