भारतीय उद्योगपति सज्जन जिंदल अपने परिवार के साथ लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते की शादी में शामिल हुए हैं। पीएमएल-एन के एक नेता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल उन 700 स्थानीय और विदेशी मेहमानों में शामिल थे, जिन्होंने रविवार को लाहौर में नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन नवाज के जाति उमरा रायविंड आवास में शादी समारोह में हिस्सा लिया है।
जिंदल परिवार के शरीफ परिवार के साथ मजबूत संबंध
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस शादी में कई अन्य भारतीय भी शामिल हुए हैं। बता दें कि, जिंदल परिवार के शरीफ परिवार के साथ मजबूत संबंध हैं और कथित तौर पर जिंदल परिवार ने नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज को खाड़ी में स्टील मिल स्थापित करने में मदद की थी।
विशेष विमान से मुंबई से लाहौर पहुंचा था जिंदल परिवार
शरीफ परिवार ने भारतीय मेहमानों, खासकर सज्जन जिंदल परिवार के एक दिवसीय दौरे को कम महत्वपूर्ण रखा। जानकारी के मुताबिक, जिंदल परिवार विशेष विमान से मुंबई से लाहौर पहुंचा था। वहीं मेहमानों की सुरक्षा के लिए जति उमरा और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।