बंगलूरू: कर्नाटक के मंत्रियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के उस बयान से किनारा कर लिया है, जिसमें मोइली ने डीके शिवकुमार के सीएम बनने की बात कही थी। मंत्रियों ने कहा कि वीरप्पा मोइली ने जो भी कहा, वे उनके निजी विचार थे और सीएम को लेकर हाईकमान का फैसला ही अंतिम है। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि डीके शिवकुमार ने पार्टी बनाई है और कोई भी उन्हें सीएम बनने से नहीं रोक सकता।
क्या बोले कर्नाटक सरकार के मंत्री
कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि न तो डीके शिवकुमार और न ही कोई और ये दावा कर सकता है कि वे नेतृत्व संभालने वाले हैं। खरगे ने कहा कि ‘न तो मोइली और न ही किसी और ने ये कहा है कि डीके शिवकुमार आज या कल सीएम बनने जा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ ये कहा कि एक दिन शिवकुमार को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। ये पार्टी हाईकमान तय करेगा। हमारी जिम्मेदारियां स्पष्ट हैं। सिद्धारमैया अभी सीएम हैं और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम। वीरप्पा मोइली ने जो भी कहा है, ये उनके विचार हैं।’
एक अन्य मंत्री संतोष कुमार लाड ने कहा कि ‘अगर वीरप्पा मोइली ने कोई बयान दिया है तो उनसे ही इसके बारे में सवाल किए जाने चाहिए क्योंकि हम हमेशा पार्टी आलाकमान की नीति का पालन करते हैं। जो भी आलाकमान ने कहा है, वही अंतिम है। ये वीरप्पा मोइली के विचार हैं, न कि आलाकमान के।’
वीरप्पा मोइली ने क्या कहा था
रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने डीके शिवकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि आपने अच्छा नेतृत्व किया। आपने पार्टी बनाई। लोग बयानबाजी करते हैं, लेकिन कोई भी आपको सीएम बनने से नहीं रोक सकता। सीएम बनना ऐसा नहीं है, जिसे किसी को भी बतौर उपहार दिया जाना चाहिए, बल्कि यह ऐसा है, जिसे कड़ी मेहनत से कमाया जाता है।’