लखनऊ। सुप्रीबीएसपीमों (BSP Supremo) द्वारा भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) समेत सभी अहम पदों से हटाए जाने पर लोकदल (Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (Chaudhary Sunil Singh) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि मायावती सत्ताधारी पाार्टी बीजेपी के दबाव में काम कर रही हैं।
चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि आकाश आनंद एक नौजवान नेता है, ऐसे में आकाश आनंद बीजेपी पर हमला बोलते हैं तो मायावती असहज हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि मायावती ने एक तरह से ख़ुद को सक्रिय राजनीति से बाहर कर लिया है। मायावती के समर्थकों को भी अहसास हो गया है कि वह अब खुलकर राजनीति नहीं करने वाली हैं।
चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि मायावती क़रीब 70 साल की हो गई हैं और पार्टी को एक नौजवान नेता चाहिए। ऐसे में आकाश आनंद को भले अभी नेपथ्य में रख रही हैं लेकिन आख़िरकार पार्टी की कमान परिवार के हाथों में ही आएगी।पार्टी अपना जनाधार वापस पाने के लिए क्या करेगी? मायावती सड़कों पर उतरती नहीं हैं, ऐसे में बीएसपी में भविष्य का नेतृत्व कहा है?