Breaking News

डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए कुछ इस तरह करे अदरख का प्रयोग

झड़ते बालों और डेंड्रफ ने अगर आपकी भी रातों की नींद उड़ा रखी है तो अदरक का इस्तेमाल करके देखिए। यकीन मानिए जो काम महंगे हेयर प्रॉडक्ट्स नहीं कर पाए अदरक का ये आसान सा उपाय कर देगा।


बाल बढ़ाने और डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए अदरक का उपयोग एक बेहद सस्ता और चमत्कारी उपाय है। ये न सिर्फ प्राकृतिक तरीके से बालों को लंबा और मजबूत बनाता है बल्कि जड़ से डेंड्रफ भी खत्म करता है।

अदरक को छीलकर उसे कद्दुकस कर लें। इसके बाद इसका रस निकालकर एक बर्तन में रख लें। 2 चम्मच अदरक के जूस में 2 चम्मच जैतून का तेल अच्छी तरह मिलाएं। अब इस तेल को 40 मिनट के लिए बालों की जड़ो में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।

अदरक के इस तेल को हफ्ते में दो बार लागाएं। याद रखें इस मिश्रण को आप हर बार नया ही बनाएं। आप पुराने मिश्रण को पहले से बनाकर नहीं रख सकते।

डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ अदरक के रस से भी 10 से 15 मिनट तक बालों में मालिश कर सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

Gut Health: पाचन को दुरुस्त रखने के लिए इस तरह रखें गट हेल्थ का ध्यान, सेहतमंद रहने में करेगा मदद

जब भी हम बैक्टीरिया का नाम सुनते हैं, तो बीमारी, इंफेक्शन या फिर किसी खतरे ...